FIFA WC: वेटर पर आया स्टार का दिल, अब गर्लफ्रेंड बिकिनी फोटो से मचा रही तहलका

स्पेन फीफा वर्ल्ड कप 2022 से भले ही बाहर हो चुका है, मगर उसके स्टार खिलाड़ी मार्को असेन्सियो की गर्लफ्रेंड ने अपनी बिकिनी की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


स्पेन फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, मगर स्पेन के मार्को असेन्सियो की गर्लफ्रेंड Sandra Garal  स्पेन की हार के बाद काफी चर्चा में हैं. मार्को को सपोर्ट करने के लिए वो स्टेडियम में मौजूद थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

मार्को और Sandra Garal ने काफी समय तक अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था, मगर सर्गियो रामोस की शादी में दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि की.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैंड्रा वेटर का काम भी कर चुकी हैं. एक क्लब में वो बतौर वेटर काम करती थी और वहीं पर उनकी मुलाकात मार्को से हुई . 


मार्को के साथ रिश्ते में आने के बाद Sandra Garal सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने बिकिनी की तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.


Sandra Garal कविताओं की और नई किताब पढ़ने की शौकिन हैं. अब सैंड्रा बतौर आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं. उन्होंने मेड्रिड के कॉलेज से इसकी पढ़ाई की है 


Comments